रामादल व रावण की सेना में हुआ भयंकर युद्ध
1 min readरिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बलरामपुर केसरी /बढनी चाफा :आदर्श श्री राम लीला समिति बढनी चाफा के तत्वावधान में आयोजित ग्यारह दिवसीय राम लीला मंचन में शुक्रवार की रात कलाकारों ने राम व रावण के मध्य युद्ध का रोमांचित करने वाला मंचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।इस रात्रि कलाकारों ने अपने प्रकरण में दिखाया कि लक्ष्मण व मेघनाथ के भयंकर युद्ध में मेघनाथ लक्ष्मण के ऊपर शक्ति बांण चला देते हैं। लक्ष्मण के मुरक्षित होने पर रामादल में घोर शोक छा जाता है। ऐसी स्थिति में हनुमान जी द्वारा लाये गये संजीवनी बूटी से लक्ष्मण ठीक हो जाते हैं। फिर भयंकर युद्ध प्रारंभ होता। जिसमें रावण की सेना में मेघनाथ, कुम्भकर्ण सहित सैकड़ों की संख्या में महासूर वीर धराशाई हो जाते हैं।
इस समारोह में अध्यक्ष राम नेवास यादव, मनीष श्रीवास्तव, धर्म राज वर्मा, विद्या सागर गुप्ता, कपिल देव, इंद्रजीत यादव, अमित गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, उपेंद्र कुमार, रवि गुप्ता, परविंद गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, राम कुमार कसौधन, तिलक राम कसौधन आदि लोग उपस्थित थे।