दीपावली की रोशनी से जगमग हुआ नगर लोगों ने की जमकर आतिशबाजी
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।पूरे देश सहित गांव कस्बे में दीपावली का त्यौहार बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया लोगो ने जमकर आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रकाश के महापर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी छोटे-छोटे बच्चों ने अपने बड़ों के साथ पटाखे छोड़े सादुल्ला नगर बाजार में बहुत ही भव्य और सुंदर नजारा देखने को मिला।कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है इस बार दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया गया दीपावली दीप और प्रकाश का पर्व है साथ ही यह दिन आराधना के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है जिस प्रकार आध्यात्मिक साधना में ज्योति बिंदु तक पहुंचकर साधक मन के आकाश में छाए जन्म जन्मांतर के अंधकार को दूर करता है उसी तरह दीपावली में दीप जलाकर अमावस्या के अंधियारे को मिटाने की कोशिश लोग करते हैं क्योंकि सनातन के सदग्रंथों में दीप ज्योति को साक्षात परब्रह्म और जनार्दन अर्थात विष्णु माना गया है इसलिए दीपावली आत्मा को जागृत करने का पर्व है।