क्रय केंद्र पर आने वाले कृषकों के लिए बैठने , पेयजल की व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
धान क्रय केंद्र पर जिलाधिकारी ने बिक्री करने आए कृषकों से की वार्ता
धान विक्री करने आए किसानों को न हो कोई परेशानी इसका जिलाधिकारी ने दिया कड़ा निर्देश
निर्धारित समयावधि के भीतर किसानों का भुगतान किया जाए सुनिश्चित – जिलाधिकारी
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।1 नवंबर से जनपद में 28 क्रय केंद्रों पर धान खरीद प्रारंभ हो गई है। धान क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हो तथा कृषक सुगमता एवं सरलता से धान क्रय केदो पर बिक्री कर सके इसके लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा धान क्रय केंद्र नवीन मंडी बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने उपज की बिक्री करने आए किसानों से वार्ता की व फीडबैक प्राप्त किया तथा विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने क्रय केंद्र पर तौल के लिए कांटा, झरना पंखा डस्टर व पर्याप्त मात्रा में बोरे की उपलब्धता का भी जायजा लिया।उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को उपज को क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, उन्होंने क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था पेयजल व्यवस्था आदि का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर धान बिक्री करने वाले किसानों का निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाए , इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए अधिक से अधिक किसान पंजीकरण कराए।इस दौरान संबंधित अधिकारी,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।