Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

घर के अंदर युवक युवती का फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव एक ही घर में दो शव मिलने से मचा हड़कंप

सर्वेश कुमार भारती

कोतवाली महमूदाबाद के भिटौरा गांव में एक ही घर में दो युवक युवती का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया जानकारी लेने पर पता चला की गुड्डू पिता रामविलास निवासी बरगदिया उम्र करीब 25 वर्ष रुचि पिता भगवती प्रसाद निवासी भीठौरा कोतवाली महमूदाबाद उम्र करीब 18 वर्ष दोनों के साथ शादी होने वाली थी।इनका प्रेम प्रसंग लगभग 3 वर्षों से चल रहा था।और घर में आना-जाना था घर के परिवारजन व अन्य लोग सभी शादी के लिए खुश थे जिनकी शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 नवंबर को शादी होनी थी। जिसकी किसी कारण वश डेट कैंसिल हो गई थी इसके बाद परिवार जनों ने मंदिर से शादी करने का निर्णय लिया इसी को लेकर आज घर में छैई कार्यक्रम था जिसकी तैयारी चल रही थी।बृहस्पतिवार को सुबह करीब 6:00 बजे जब परिवार जन घर के अंदर गए तब देखा कि दोनों युवक व युवती एक ही साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिले जिसको देखते ही परिवार में कोहराम सा मच गया इसके बाद परिवार जनों के द्वारा इसकी सूचना कोतवाली महमूदाबाद को दी गई मौके पर कोतवाल सहित पुलिस फोर्स पहुंची शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है जिसकी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है हालांकि लड़के के परिवार जनों की तरफ से हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है जिसमें लड़की के जीजा पर शक किया जा रहा है उनके लड़के के परिवार जनों का कहना है कि दो-तीन दिन पहले उनके जीजा से विवाद भी हुआ था जो की दोनों की शादी के लिए खुश नहीं थे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.