Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

वृहद रोजगार मेला एम० एल० के० पी० जी० कालेज बलरामपुर में आयोजित

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।शासन द्वारा दिए गए निर्देश एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा जनपद का पहला वृहद रोजगार मेला एम० एल० के० पी० जी० कालेज बलरामपुर में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन विधायक बलरामपुर पल्टूराम द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में अंतिम रूप से 16 कंम्पनियों द्वारा 1800 रिक्तियों के लिए चयन की प्रकिया सम्पन्न की गई। इसके साथ ही सेना भर्ती कार्यालय बरेली द्वारा तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय द्वारा मिशन शक्ति के स्टॉल भी लगाये गये जिससे युवाओं को विभिन्न पक्षों के प्रति जागरूक किया जा सके।मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी गई।मेले में बडी संख्या में तकनीकी क्षेत्र की रिक्तियों की मांग दिखी। अधिकतर कम्पनियां आई० टी० आई० व डिप्लोमाधारक अभ्यर्थियों के लिए भर्ती करने की इच्छुक थी। जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा कहा गया कि यदि हमारे युवाओं को अच्छे अवसर चाहिए तो अच्छा कौशल प्रशिक्षण एवं उससे संबधित अच्छे संस्थानों की बहुत आवश्यकता है।आज के इस वृहद रोजगार मेले में लगभग 42 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया जिसमें 793 को कम्पनियों द्वारा प्रारंम्भिक रूप से चयनित किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.