जनपद में उत्सव के रूप में मनाया गया संविधान दिवस
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सरकारी,अर्द्ध सरकारी कार्यालयों , नगर निकायों , ग्राम पंचायतों में हुआ प्रस्तावना का वाचन
संविधान दिवस के अवसर पर डीएम ने संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन , किया प्रस्तावना का सामूहिक वचन
संविधान दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों में सुना गया मुख्यमंत्री की वर्चुअल संबोधन
बलरामपुर।संविधान दिवस जनपद में उत्सव के रूप में मनाया गया ।संविधान दिवस पर जनपद के सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी कार्यालयों , सरकारी , निजी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा संविधान दिवस पर लखनऊ से मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना गया।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन देखा एवं सुना गया।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी एवं भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा संविधान में निहित मूल कर्तव्यों के पालन की शपथ ली गई।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।