जिलाधिकारी ने तहसील उतरौला में नयाब तहसीलदार क्षेत्र सादुल्लाहनगर का किया पुनर्नियतन
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।राजस्व परिषद , उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु नायब तहसीलदार संवर्ग के पुनर्गठन के पश्चात जनपद में नायब तहसीलदार के 09 पद आवंटित किए गए हैं तथा तहसीलों में नायब तहसीलदार के पद का पुनर्नियतन करने के निर्देश दिए गए है।जिसके क्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा तहसील उतरौला जहा पूर्व से 02 नायब तहसीलदार क्षेत्र सृजित हैं तथा प्रशासनिक व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु 01 नायब तहसीलदार क्षेत्र के सृजन की आवश्यकता के दृष्टिगत नायब तहसीलदार क्षेत्र सादुल्लाहनगर का पुनर्नियतन कर दिया गया है।