पोषण भी ,पढ़ाई भी अभिनय के तहत तीन दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड सभागार में किया गया।कार्यकम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी द्वारा किया गया।इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय उपस्थित रहें।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को हॉट कुक्ड मील, पीएम मातृत्व वंदन योजना , पोषाहार वितरण आदि के संबंध में गाइडलाइन की जानकारी दी गई, इस दौरान प्रश्नोत्तरी सेशन का भी आयोजन हुआ , जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभागीय योजनाओं के और बेहतर क्रियान्वयन एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को और दक्ष बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।