Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पूर्व जिलापंचायत सदस्य द्वारा नाली निर्माण करवाने की की गई मांग

1 min read

संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।पूर्व जिला पंचायत सदस्य सादुल्ला नगर वार्ड संख्या 40 विद्या देवी उर्फ सुनीता ने बरसात के समय होने वाले जलभराव की समस्या से आम जनमानस के हित को देखते हुए ग्राम पंचायत सादुल्लानगर वार्ड संख्या 40 मे पक्की नाली निर्माण की मांग को लेकर पत्र लिखकर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत/जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर को अवगत कराकर मांग की है की।ग्राम पंचायत सादुल्लानगर मे पक्की नाली हेतु जिला पंचायत की तरफ से निर्माण कराया जाना जनहित मे आवश्यक है बरसात मे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे आम जनमानस का चलना फिरना मुश्किल हो जाता है तथा घर की नीव के बगल मे जल भराव हो जाने से घर गिरने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है। ऐसी स्थित मे जिला पंचायत सदस्य द्वारा विशेष अनुरोध किया गया कि माननीय की तरफ से विशेष कृपा दृष्टि करते हुये आम जनमानस को राहत प्रदान करने हेतु पक्की नाली निर्माण कराये जाने हेतु आदेशित करने की कृपा की जावे ताकि नाली निर्माण की प्रस्तावित स्थल हनुमानगढ़ी तिराहे से थाना सादुल्लानगर रेहरा मुख्य मार्ग तालाब तक तथा सादुल्लानगर मनकापुर मार्ग हनुमान गढ़ी मन्दिर तिराहे से बिलेंटगंज हनुमान मन्दिर के तालाब तक निर्माण हो सके।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.