Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गरीबों के आशियाने जलकर हुए खाक खुले में रहने को हुए मजबूर

1 min read

रिपोर्ट – सर्वेश कुमार भारती

सीतापुर  । तहसील महमूदाबाद ब्लॉक पहला ग्राम रमुवापुर में गरीबों के आशियाने जलकर खाक हो गए।जिससे गांव के लोग इस शीत ऋतु में अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।बीते दिन 6 दिसंबर को जब घर में बड़े बुजुर्ग घर से बाहर मजदूरी करने गए थे। सुबह लगभग नौ बजे का समय था।तभी घर में आग लग गई घर की महिलाए घबड़ा गई और बचाव हेतु पानी का क्षीडकाव करने लगी लेकिन आग पर काबू करने में असफल रही।और तभी फायर विभाग बिसवा को जानकारी दी गई।फायर विभाग के कर्मचारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे तब तक तीन से चार लोगों का घर जल कर खाक हो चुका था।मौके पर पहुंचे फायर विभाग कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह काबू में करके आग को बुझा दिया। जलने वाले लोगों के घर छोटे लाल ने बताया कि हमारे घर की रजाई गद्दे और बिछौने तथा पांच हजार रुपए भी जल गए जो थैले में छप्पर में रखे थे।सोहन और बांके लाल इन सभी लोगों का आग से अनाज और रजाई गद्दे जलकर खाक हो गए हैं।इन सभी लोगों का दर्द क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव आकर मौके पर हाल चाल जाना और अग्नि से पीड़ित लोगों को सरकार से सहायता दिलवाने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.