पुलिस टीम ने चोरी के दौरान हत्या की घटना में सम्मिलित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
महाराजगंज, बलरामपुर।दिनाँक 13/11/2024 को वादी मुकदमा अखिलेश बहादुर सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी निबोरिया सुदर्शनजोत थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा थाना महाराजगंज तराई पर एक तहरीर दी गई, जिसमें वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि दिनांक 12/13.11.2024 की रात्रि करीब 12.30 से 1.00 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा सीढ़ी लगाकर घर में घुसकर अल्मारी तोड़कर जेवरात, रुपया एवम् रिवाल्वर चुरा कर ले गए एवम् मेरी माता जी उम्र करीब 70 वर्ष का गला दबा कर हत्या कर दी जिसके संबंध में थाना महराजगंज तराई पर मु0अ0सं0 148/24 धारा-103,307,331,331(8) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना महराजगंज तराई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/24 धारा-103,307,331,331(8) बी.एन.एस से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी क्रम में अभियुक्त दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ठाकुरपुरवा कस्बा तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर जो वांछित चल रहा था जिसको आज दिनांक 10.12.2024 को थाना महराजगंज तराई, सर्विलांस एवं एसओजी टीम द्वारा अभियुक्त दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ठाकुरपुरवा कस्बा तम्बौर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को धारा 103, 307, 331, 331(8), 317(4), 61(2) बीएनएस के अंतर्गत निकट चहलारी घाट बहराइच से रेऊसा मार्ग सीतापुर से गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्त दीपक वर्मा उपरोक्त द्वारा चोरी की सम्पत्ति खरीदी गयी है तथा घटना से पहले व बाद में मिले साक्ष्यों के आधार पर यह पुष्टि हुई है कि पूर्व नियोजित तरीके से एक संगठित गिरोह के रूप में यह सभी अभियुक्त मिलकर कार्य करते हैं, इस घटना के पूर्व में भी अभियुक्त बछराज चौहान आदि के साथ घटनाओं में शामिल रहा है । अभियुक्त के पास से एक अदद पीली धातु की चैन, तीन अदद पीली धातु की अंगूठी, दो जोड़ी कान की बाली पीली धातु की, दो अदद नाक की नथिया पीली धातु की, पायल चार जोड़ी सफेद धातु की, बिछुँआ 16 पीस सफेद धातु की, एक अदद छोटा बैग सील सर्व मोहर बरामद किया गया।