पुलिस टीम ने लूट की घटना के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
अंतरजनपदीय गैंग का खुलासा कर लूटी गयी सम्पत्ति शत प्रतिशत किया बरामद
उतरौला, बलरामपुर। दिनांक 10.11.2024 को थाना क्षेत्र उतरौला की वादिनी मुकदमा श्रीमती कान्ती देवी उम्र करीब 55 वर्ष पत्नी मुलकराज निवासी ग्राम तिलखी बढ़या थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर, जो अपने धान के खेत की तरफ जा रही थी, से दिन में 12.30 बजे मोटर साइकिल सवार दो बदमाशो ने उनके कान का कुण्डल व जेवरात आदि उक्त बुजुर्ग महिला को चोट पहुंचा कर छीनकर लूट की घटना कारित किया था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली उतरौला पर मु0अ0सं0 239/2024 धारा 309(6) बीएनएस का अभियोग तत्काल पंजीकृत किया गया था व दिनांक 08.12.2024 को थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र में महिला को घायल कर कान का कुण्डल छीनने की घटना के संबंध में मु0अ0सं0 130/2024 धारा 309(6), 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत हुई महिला से लूट की घटना में सलिंप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण किया गया।थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 239/2024 धारा 309(6) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आए कि अभियुक्तगण आजाद पुत्र कमाल निवासी ग्राम खम्हौवा विशनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर उम्र करीब 32 वर्ष, मो0 नफीस पुत्र मुसई निवासी ग्राम खम्हौवा विशनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर उम्र करीब 36 वर्ष,
को उतरौला महुवाधनी से मोहनजोत की तरफ जाने वाली पक्की सड़क के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के जेवरात बरामद किये गये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद की गयी।अभियुक्तगण द्वारा थाना गैड़ास बुजुर्ग की दिनांक 08.12.24 की घटना व थाना छपिया जनपद गोण्डा की दिनांक 12.11.2024 की घटना करना भी स्वीकार किया गया तथा उक्त घटना से संबंधित जेवरात की बरामदगी की गयी अभियुक्त गण द्वारा कुछ सामान अनिल कुमार पुत्र स्व0 राम निवास उम्र 50वर्ष निवासी मेजर चौराहा नई बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को बेचा गया । उक्त सोनार को लूटी गयी सम्पत्ति को खरीदने के अपराध में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उक्त सामान बरामद किया गया ।अभियुक्तगण मो0 नफीस व आजाद ने पूछताछ मे स्वीकार किया कि वह दोनों घूम-घूम कर गाँवों में टाफी बेचने का काम करते है जिससे उन्हें देहात के सारे रास्ते पता है तथा इसके साथ साथ वह दोनों अकेले सूनसान में देहात क्षेत्र में महिलाओं को अकेला पाकर उनसे जेवरात छीन लेते है अभियुक्त गण द्वारा दिनांक 10.11.2024 को उतरौला में, दिनांक 12.11.2024 को छपिया गोण्डा तथा पुनः दिनांक 08.12.2024 को गैड़ासबुजुर्ग थाना क्षेत्र में घटना कारित की गयी तथा अनिल कुमार सोनी को जेवरात बेच दिया। विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अभियुक्त गण वास्ते रिमाण्ड न्यायालय भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के मु0अ0सं0 239/2024 थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर से संबंधित माल एक अदद लाकेट पीली धातु का , एक अदद टप्स पीली धातु का, एक अदद नाक की कील पीली धातु की बरामदगी हुई है।मु0अ0सं0 130/2024 थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर से संबंधित माल एक अदद टप्स पीली धातु का , एक अदद नाक की कील पीली धातु की बरामदगी हुई है।मु0अ0सं0 283/24 थाना छपिया जनपद गोण्डा से संबंधित माल एक अदद लाकेट पीली धातु की बरामदगी हुई है ।घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस UP47X3295 बरामद किया गया।