Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उपजिला अधिकारी को केन्द्रीय गृह मंत्री के इस्तीफा की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला, बलरामपुर।भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विरोध में दिए गए बयान के विरोध में शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा उतरौला मे शत्रोहन प्रसाद वर्मा व जिला उपाध्यक्ष रामदयाल यादव सहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन व महामहिम राष्ट्रपति के नाम संशोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। इस अवसर पर रामदयाल यादव ने कहा कि भाजपा और संघ लगातार देश के महापुरुषों को अपमानित व उनके चरित्र हनन का काम करती है पहले नेहरू फिर गांधी फिर इंदिरा और राजीव के बाद अब अंबेडकर के खिलाफ इनकी दूषित मानसिकता जाहिर हो गई। हमारे देश के दलित वाचिंत तबका अंबेडकर को भगवान की तरह पूजती है लेकिन भाजपा के लोगों को यह बात हज़म नहीं हो रहा है और लगातार देश के संविधान और संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहेब के खिलाफ बयान देकर उसको पुख्ता कर दिया और हमारे गठबन्धन के दलित नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भाजपा सांसदों ने धक्का देकर गिरा दिया भाजपा दलितों वंचितों महिलाओं युवाओं, से नफ़रत करती है केवल अपने चंद उद्योग पती मित्रों के लिए काम करती है देश में मंहगाई चरम सीमा पर है गरीबों का जीना मुश्किल हो रहा है लेकिन उसको ढकने के लिए अंबेडकर को ही टारगेट कर दिया जिससे उस तरफ लोगों का ध्यान ना जाए लेकिन इन्डिया गठबन्धन के सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने जिसने अपने सरकार में अंबेडकर को देश का प्रथम कानून मंत्री बनाया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर देश के गरीब से गरीब व्यक्ति तक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा आगे रहती है हम अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस लड़ाई को जनता के बीच में ले जाएंगे जब-तक गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं देते हैं और माफी नहीं मांगते।प्रदेश महासचिव सत्रोहन प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिन लोगों के जीन में गद्दारी हो उनसे देश के सपूतों के बारे में अच्छे सोच की उम्मीद करना बेकार है कांग्रेस कहती है गरीबी मिटाऊंगा और भाजपा कहती है कि गरीबों को ही मिटा देंगें और केवल भाजपा के उद्योग पती मित्रों को ही देश सौप देंगे लेकिन बाबा साहेब की बातें और बिचार कभी मरने नहीं देगी हम दलितों मजलूमों महिलाओं युवाओं के हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे देश का रुपया आसीयू में पहुंच चुका है जो 85के पार हो गया है लेकिन यह मगरूर सरकार बहाने बनाने में लगी है समाजवादी पार्टी की लड़ाई चलती रहेगी जब-तक देश से इन फिरका परस्तों को खदेड़ नहीं दिया जाएगा। और कहा कि देश में यह कह रहे हैं कि भगवान का नाम लेने से स्वर्ग मिलेगा अंबेडकर का नाम क्यों लेते हो लेकिन यह नहीं बताते कि भगवान के बजाय यह लोग दिनभर मोदी मोदी का रट्टा मारते रहते हैं यहां तक कि हर हर महादेव की जगह हर हर मोदी कहने लगे ऐसे लोगों को हम बता रहे कि भगवान तो भगवान है ही लेकिन दलितों गरीबों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी हैं और वो हमारे दिलों में है हम देश के संविधान और बाबा साहेब के लिए जान दे देंगे लेकिन आंच नहीं आने देंगे।जिला उपाध्यक्ष एजाज मलिक ने कहा कि देश में गरीबों की आवाज बाबा साहेब के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा लड़ती रही है और लड़ती रहेगी इन फिरका परस्तों को दलित भाई गरीब महिला युवा सब देख रहें हैं और इनको सत्ता विहीन करके ही दम लेंगे ।विधानसभाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जो लोग संविधान बदलने की सोच रहे थे यदि उनको चार सौ सीटें मिल जाती तो देश आज फिर से गुलाम हो जाता और आज़ बाबा साहेब के बारे में गृहमंत्री की मंशा साफ़ हो गई जिसको समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी हम इस लड़ाई को अमितशाह के इस्तीफे तक जारी रखेंगे। यह देश अंबेडकर के बिना अधूरा है।अमित शाह ने जो हिमाकत की है वो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता भाजपा दलितों की विरोधी पार्टी है जिसे सत्ता से हटाना बहुत जरूरी है हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे।उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.