Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

लिट्टी चोखे का हुआ भोज, साझा संस्कृति में अपनेपन का एहसास

1 min read

रिपोर्ट -रक्षाराम यादव

उतरौला।शनिवार को नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के भौरी साल गांव में पहुंचे देवीपाटन मंदिर के महंत पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी की प्रेरणा तथा उनके नेतृत्व में आर0एस0वी0 फाउंडेशन के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने वहां पर भोजन सामग्री देकर लोगों की मदद किया तो वही ग्रामीणों ने उनके स्वागत में लिट्टी चोखे का भोज देकर उन्हें खिलाया जिसमें अपनेपन की महक और साझा संस्कृति की झलक देखने को मिली।देवीपाटन मंदिर के महंत पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी के प्रेरणा से भोजन सामग्री वितरित करने पहुंचे आर0एस0वी0 फाउंडेशन के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने जब वहां पर भोजन सामग्री वितरित किया तो ग्रामीण अभिभूत हो गए उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विशेषता यहां अपनेपन के कारण है और सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद भी सभी लोगों का प्यार और दुलार मिलता रहता है। ग्रामीण लोगों ने मौजूद लोगों को लिट्टी चोखे का भोज देकर भोजन कराया राधेश्याम वर्मा ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में भले ही गरीबी है मगर वह लोग दिल से बहुत अमीर हैं उनका अपनापन देखकर दिल गदगद हो गया इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेंद्र पटवा ओमप्रकाश वर्मा सोहन वर्मा कपिल जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.