पुलिस टीम ने 03 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
ललिया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ललिया बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.12.2024 को न्यायालय ए0एस0जे0/एफ0टी0सी0-II जनपद बलरामपुर द्वारा जारी NBW वारण्ट, आदेश के क्रम में सम्बन्धित मामला सं0- 181/12 धारा 307 IPC व 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना ललिया बलरामपुर से सम्बन्धित वारण्टी इस्लाम पुत्र अलीरजा निवासी झांगीडीह थाना ललिया जनपद बलरामपुर न्यायालय सिविल न्यायाधीश एफ0टी0सी0,क्राइम अगेन्सट वोमेन जनपद बलरामपुर द्वारा जारी NBW वारण्ट, आदेश के क्रम में सम्बन्धित मामला सं0- 91/24 धारा 138(1)(b) E Act से सम्बन्धित वारण्टी रक्षाराम पुत्र रामरुप निवासी झरिहर डीह मश0 सिंहपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर।न्यायालय सी0जे0एम0 जनपद श्रावस्ती द्वारा जारी NBW वारण्ट/ आदेश के क्रम में सम्बन्धित मामला सं0- 3 413/16 धारा 279,337,338,304ए IPC थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती से सम्बन्धित वारण्टी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र अंगनू निवासी लालपुर कंजेभरिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।