जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने रिक्त पदों पर आशा चयन प्रक्रिया में तेजी लाए जाने का दिया निर्देश
जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और करे बेहतर , सभी सब सेंटर,प्रसव इकाइयां हो क्रियाशील – जिलाधिकारी
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संपन्न हुई ।बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण ,आयुष्मान भारत , आशा भुगतान , वीएचएसएनडी सेशन , स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक एवं उपकरणों की उपलब्धता आदि की समीक्षा की।उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसुताओं को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि निर्धारित समयावधि के भीतर दिए जाने का निर्देश दिया , उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु रिक्त पदों के सापेक्ष आशा चयन भर्ती प्रक्रिया में धीमी रफ्तार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जनपद में सभी चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाए। जनपद में सभी सब सेंटर, प्रसव इकाइयां क्रियाशील हो।शत प्रतिशत बच्चों का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।