सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान की अंतर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत विकासखंड स्तर पर ग्राम प्रधानों एवं विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी करे बैठक – जिलाधिकारी
बलरामपुर।राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की अंतर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई संपन्न हुई।टीबी रोगियों को खोजने ,टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम किए जाने एवं टीबी से नए व्यक्तियों को संक्रमित ना होने देने के प्रयासों में तेजी लाए जाने के उद्देश्य से चलाएं जाने वाले 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत आयोजित किए जाने विभिन्न गतिविधियों को बेहतर ढंग से किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी कार्ययोजना बना ले एवं सौंपी गई कार्यों को बेहतर तरीके से करें।उन्होंने 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान एवं विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की जागरूकता बैठक किए जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारियों दिया। अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार टीबी के लक्षणों एव इलाज संबंधित पोस्टर बैनर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएं लगाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि स्कूलों में जागरूकता कैंप लगाए जाए एवं टीबी मरीजों के चिन्हांकन के लिए ग्राम स्तर पर हेल्थ कैंप लगाए जाए।टीबी मरीजों को मिलने वाली सहायता राशि समय से मिले , यह सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।