राॅयल चैम्पियन ट्राफी का किया गया शुभारंभ
1 min readरिपोर्ट – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया गोंडा। शिक्षा क्षेत्र छपिया के रॉयलसन पब्लिक इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय रॉयल चैंपियन क्रिकेट औ रॉयल चैंपियन खो खो का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ गोंडा के जिला संगठन मंत्री नागेन्द्र पांडेय जी ने फीता काटकर किया। क्रिकेट में पहला मुकाबला इलेवन टाइगर तथा सरस्वती क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ। सरस्वती क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। जिसमें इलेवन टाइगर की टीम को भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सरस्वती टीम की तरफ से राहुल ने 4 विकेट चटकाये और इलेवन टाइगर टीम की तरफ से कार्तिक अतुल और आदर्श ने अच्छा प्रदर्शन किया।रॉयल चैंपियन खो-खो मे पहला मुकाबला रॉयल क्वीन और रॉयल प्लेयर के बीच बहुत ही संघर्षात्मक रहा।जिसमे रॉयल प्लेयर की टीम ने पहली राउंड मे 2 और दूसरी राउंड मे 3 पॉइंट अर्जित किया। तथा रॉयल क्वीन की टीम ने पहली राउंड मे 0 और दूसरी राउंड मे 8 पॉइंट अर्जित किया। रॉयल प्लेयर टीम की तरफ से उमा और रॉयल क्वीन टीम की तरफ से प्रियंका ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया। अंपायर की भूमिका में पप्पू और आदित्य नाथ, कमेंट्री राज चतुर्वेदी, स्कोरर सौरभ शर्मा और अतुल शुक्ला रहे।