सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
दुर्घटनाओं से बच पाएंगे, जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर चेकिंग अभियान,जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चेकिंग, जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्रों के मुख्य मार्गों पर चेकिंग के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही भी की गई।