लापरवाह तीन जनसेवा केंद्र संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई है
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।बताते चलें कि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने फॉर्मर रजिस्ट्री की स्थिति की समीक्षा की जिसमें देवीपाटन सीएससी जय प्रकाश, गैड़हवा मो मुशर्रफ तथा
मनकौरा काशीराम सीएससी संचालक असगर हुसैन ब्लॉक तुलसीपुर एवं तहसील तुलसीपुर की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। एडीएम ने निर्देश के बावजूद प्रगति ना लाने वाले तीनों सीएससी संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की है साथ ही जनपद के समस्त सीएससी संचालको को निर्देशित किया है कि फॉर्मर रजिस्ट्री शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है इसमे व्यक्तिगत रुचि लेते हुए प्रगति लाएँ अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।