जिलाधिकारी ने किया निर्माणधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
कार्य में तेजी लाते हुए चरणबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण पूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता का लिया जायजा
निर्धारित समयावधि के भीतर विश्विद्यालय के निर्माण कार्य को पूर्ण करे कार्यदाई संस्था , विलंब पर लगाया जाएगा पेनाल्टी – जिलाधिकारी
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा तहसील बलरामपुर ग्राम कोयलरा में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त निर्माण सामग्री गिट्टी , सरिया , सीमेंट आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया , उन्होंने निर्माण सामग्री की समय समय पर कराए जाने वाले जांच रिपोर्ट को देखा। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।इस दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाए हुए चरणबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्रवाई संस्था कार्य पूर्ण करें।कहा कि विलंब पर कार्यदाई संस्था पर पेनाल्टी लगाया जाएगा।इस दौरान एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, डीईइसटीओ व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।