गोवंशीय पशु का वध करने का प्रयत्न करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, गोवध के उपकरण बरामद
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।उप निरीक्षक शिवम सिंह मय हमराह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम भीखमपुर के पूरब मुगहरिया नाला के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा गोवंशी पशु को वध करने हेतु पशु के पैर बांधकर रखा गया है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक गोवंशी पशु (सांड) के चारों पैर तथा गर्दन को बांधकर जमीन पर गिराया गया था, जिसके पिछले पैर को 02 व्यक्ति दबाये हुए थे तथा 01 व्यक्ति हाँथ में बड़ी छूरी लेकर गर्दन के पास झुका हुआ था, जिनको घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया तथा मौके से बरामद एक गोवंशीय पशु(सांड) को रामसेवक पुत्र ननकू निवासी ग्राम भीखमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को समक्ष गवाहान सुपुर्द किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर बलरामपुर पर दिनांक 09.01.2025 को मु0अ0सं0-05/2025 धारा- 3/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिह थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक- 09.01.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 05/2025 धारा- 3/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम के अभियुक्त मो0 जिब्राइल पुत्र स्व0 मासूम रजा निवासी ग्राम भीखमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर,मो0 मूसा पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी ग्राम भीखमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर,अब्दुर्रहमान पुत्र उबैदुर्रहमान उर्फ डफाली निवासी ग्राम भीखमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को वहद ग्राम भीखमपुर के पूरब बन्धा के किनारे मुगहरिया नाला के पास से गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से एक अदद लक़डी के ठीहा, 02 अदद रस्सी, 02 अदद बोगदा व 03 छूरी बरामद कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आवारा पशुओं को चोरी से सूनसान स्थान,जंगल ले जाकर उनका वध कर धन अर्जित करना हम लोगों का व्यवसाय है, आज हम लोग गोवंशीय पशु (सांड) को वध/काटने के लिये ले गये थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।