मकर संक्रांति पर ब्राह्मणों गरीबों में कंबल वितरण किया गया
1 min readसंवाददाता- आर के नारद
मनकापुर गोंडा- मकर संक्रांति के अवसर पर हर सनातनी को दान देकर पुण्य लाभ कमाना चाहिए गरीबों को दान देकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए उक्त बातें मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण के दौरान मानस मंगल दल सेवा समिति के संस्थापक आर के नारद ने कही। बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्री नगर मोहल्ले में मकर संक्रांति के अवसर ब्राह्मणों एवं गरीबों में माल्यार्पण कर सा सम्मान कंबल वितरण किया गया। अशरफपुर, लमती, उकरहवा, बुधियापुर, शास्त्री नगर, बस अड्डा तथा अन्य स्थलों के गोपी बढ़ई, कुलदीप, सत्यवती, चंदा, गेंदा, बड़का, चंपा, संगीता, राधा, आरती, शोभा आदि महिला पुरुष में कंबल वितरण किया गया।ब्राह्मणों को पंचांग और दक्षिणा भेंट कर खिचड़ी भी खिलाई गई। मानस मंगल दल द्वारा ठंड से निजात दिलाने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और चौराहे पर पात्र लोगों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान पूजा मनमोहिनी, शिवा प्रियदर्शनी, किरन कसौधन, श्यामा देवी, काव्या, दिव्या दिव्यदर्शनी, साक्षी, सुलोचना आदि मौजूद रहे।