टाटा मोटर्स और बायफ लाइवलीहुड्स द्वारा की गई बैठक
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।टाटा मोटर्स और बायफ लाइवलीहुड्स संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत तख्तरवा में ग्राम पंचायत विकास योजना पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव के विकास संबंधी मुद्दों, जैसे जल निकासी की सुविधा, सिंचाई के साधनों की उपलब्धता, आजीविका में सुधार आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में पंचायती राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामवासियों के साथ गांव के विकास पर चर्चा की और उन्हें एक से अधिक आय स्रोत बनाने व आत्मनिर्भर बनने के सुझाव दिए। बैठक में पंचायत के शिक्षक, आशा और एएनएम कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, गांव के युवा, किसान, महिलाएं और पुरुषों की सक्रिय भागीदारी रही। जिसमें बायफ लाइवलीहुड्स के प्रोजेक्ट अधिकारी और अन्य टीम सदस्य, तथा टाटा मोटर्स लिमिटेड की सीएसआर टीम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और लाइजनिंग मैनेजर ने भाग लिया। इस चर्चा का उद्देश्य गांव के समग्र विकास के लिए ठोस कदम उठाना था। यह बैठक ग्रामीण विकास के प्रति एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी।