पुलिस द्वारा 63 वाहनों का चालान किया गया
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट अवश्य लगाए जाने की किया गया जागरूक
बलरामपुर।सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरुकता के लिए जिससे सड़क दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सके, प्रदेश स्तर पर दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शासन के दिशा निर्देश एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में दिनांक 16 जनवरी 2025 को आरटीओ द्वारा बड़गांव टोल प्लाजा पर दो पहिया वाहन चालकों को एवं पीछे बैठी सवारी को हेलमेट पहनकर वाहन संचालन हेतु जागरूक किया गया तथा चार पहिया एवं व्यवसायिक वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनकर के संचालन हेतु जागरूक किया गया इसके साथ ही वाहन चालकों को मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से संभावित दुर्घटना होने से सावधान किया गया इसके साथ ही गलत दिशा में वहां का संचालन नहीं करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट मोबाइल का प्रयोग रंग साइट ड्राइविंग के विरुद्ध कुल 63 वाहनों का चालान किया गया तथा 207800 दो लाख सात हजार आठ सौ मात्र की शास्ति अधिरोपित की गयी ।