छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातयात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरुकता के लिए जिससे सड़क दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सके, प्रदेश स्तर पर दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में आज परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रामलाल सुंदर दास इंटर कॉलेज बलरामपुर में छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम को बताया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जन क्षति की संवेदनशीलता के संबंध में जागरूक किया गया तथा उनसे यह अपील की गई की नाबालिक की दशा में वाहन न चलाएं साथ ही साथ बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त की वाहनों को संचालित न करें दो पहिया वाहन चालकों को एवं पीछे बैठी सवारी को हेलमेट पहनकर वाहन संचालन हेतु जागरूक किया गया तथा चार पहिया एवं व्यवसायिक वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनकर के संचालन हेतु जागरूक किया गया इसके साथ ही वाहन चालकों को मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से संभावित दुर्घटना होने से सावधान किया गया इसके साथ ही गलत दिशा में वाहन का संचालन नहीं करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया ।इसके अतिरिक्त उतरौला बस स्टैंड पर परिचालकों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें व्यावसायिक वाहनों के संचालन के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में जागरूक किया गया तथा उनसे यह अपील की गई कीअपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए साथ ही साथ यदि वाहन कोई रास्ते में खराब हो जाती है तो मुख्य सड़क पर ना खड़ी करके उसे सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर ही खड़ी करें क्षमता से अधिक सवारियों को अपने वाहनों में ना बैठायें ।आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में मेरे साथ साथ उमेश सिंह यातायात प्रभारी एवं परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के कर्मी उपस्थित रहे ।