Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस व एस0एस0बी0 द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया पैदल गस्त

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।आज दिनांक 19.01.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में नेपाल के सीमावर्ती थानों की पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शान्ति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखनें हेतु इंडो नेपाल बॉर्डर पर पैदल गस्त किया गया। इस दौरान ग्राम सकरा सकरी बॉर्डर थाना कोतवाली गैसड़ी इंडो नेपाल सीमा तथा अन्य बार्डर एरिया से सटे गाँवों में निरन्तर पैदल गस्त कर दौरान संदिग्ध वाहनों,व्यक्तियों की चेकिंग की गयी । व इण्डो नेपाल बार्डर पर होने वाली असामाजिक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने के हेतु समय-समय पर सीमा से सटे हुए गावों के ग्राम सुरक्षा समिति व संम्भ्रान्त व्यक्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी ,मानव व गौ तस्करी, अवैध कटान व अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के बारे मे लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देनें के बारें मे बताया जा रहा है , जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके । पुलिस टीम द्वारा SSB के साथ पैदल गस्त के दौरान नेपाल बॉर्डर से सटे गांव का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । तथा बताया गया कि शान्ति और कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.