13 वर्षीय बालिका ने फांसी के फंदे से लटकर दी जान, परिवार में शोक की लहर
1 min readरिपोर्ट -मोहन कुमार
पुलिस घटना के छानबीन में जुटी
रेहरा बाजार, बलरामपुर।जिला बलरामपुर के अंतर्गत थाना रेहरा बाजार के ग्राम सभा रेडवालिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैला गई और ग्राम वासियों में खौफ का माहौल बना रहा, आपको बताते चले कि रानी तिवारी पुत्री पुजारी उम्र लगभग 13 वर्ष निवासी रेडवलिया थाना रेहरा बाजार के पेहर चौकी के अंतर्गत अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक बालिका राम अवध इण्टर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा थी, रानी तिवारी की फांसी लगाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना 21/01/2025 को दिन में लगभग 2 बजे का है। घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहे जिसमें थाना रेहरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक, प्रशिक्षु सी.ओ. डॉक्टर जितेंद्र कुमार समेत पेहर चौकी प्रभारी एवं काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी डॉक्टर जितेन्द्र कुमार से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।