फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर जमीन बैनामा करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।वादी राम छबीले पुत्र राम समुझ निवासी कटिया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दी गई कि विपक्षी गण द्वारा कुटरचित दस्तावेज तैयार करवाकर जाल-साजी व आपराधिक षडयंत्र करके प्रार्थी की भूमि गाटा सं0 383 रक्बा 1.053 हे0 व 342 मि0 रक्बा 0.174 व गाटा सं0 360 मि0 रक्बा 0.656 हे0 व गाटा सं0 414 रक्बा 0.239 व गाटा सं0 212 रक्बा 0.7290 हे० में से प्रार्थी के भाई विपक्षी प्रदीप ने उक्त भूमि में से रक्बा 0.7004 हे0 जमीन का बैनामा कर देना जबकि उक्त गाटे में विपक्षी प्रदीप का नाम ही नहीं है प्रार्थी द्वारा विपक्षीगण से उक्त बैनामा निरस्त करवाने को कहने पर विपक्षीगण गाली-गलौज व मार डालने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर बलरामपुर पर दिनांक 03.08.2023 को 261/23 धारा 419/420/467/468/471/120B/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त पंजीकृत अभियोग जिसमें बड़े पैमाने पर धोखाध़ड़ी कर 0.7004 हे0 जमीन की हुई जालसाजी की घटना के अनावरण हेतु दिय गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिह थाना कोतवाली नगर एवं स्वाट टीम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 21.01.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 261/23 धारा 419/420/467/468/471/120B/504/506 भादवि में वाछिंत अभियुक्तगण धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र बच्चाराम निवासी बीराहीमपुर थाना कोतवाली देहात बलरामपुर, विश्वनाथ गुप्ता पुत्र रामफेरे गुप्ता निवासी रेहरवा कलवारी थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को भगवतीगंज केमिकल रोड सागर होटल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।