पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लाह नगर बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित,वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.01.2025 को थाना सादुल्लाहनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0133 /2024 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त लल्ला उर्फ लाला उर्फ देशराज पुत्र स्व0 जगन्नाथ निवासी ग्राम ववया मौजा रुकनापुर जनपद बहराइच वारिदहालपता पिपरहवा चौकी गनपुर थाना कोहलपुर जनपद बांके नेपाल राष्ट्र को सम्बन्धित थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।