पुलिस टीम ने बिना परमिट हरा सागौन काटने वाले 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -पवन गुप्ता
12 बोटा हरा सागौन बरामद
रहेरा बाजार बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना रेहरा बाजार अशोक सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 31.01.2025 थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण भगवानदीन राजभर उर्फ दिनेश पुत्र सुखराज निवासी अमवा मौजा ऐलरा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र करीब 56 वर्ष , इंद्र कुमार मिश्र पुत्र रामकरन मिश्र निवासी ग्राम किरतापुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र करीब 35 वर्ष को बिना परमिट के काटी गयी 12 अदद हरा बोटा सागौन व एक क्विंटल जलौनी लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/2025 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रो मे वृक्षो का संरक्षण अधिनियम 1976 व 3/28 उ0प्र0 अभिवहन निमयमावली 1978 पंजीकृत किया गया।