Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

यूपी पुलिस की वर्दी को दीवान भानू प्रताप ने किया शर्मसार

1 min read

रिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी में दीवान ने ड्यूटी के दौरान बनाई रील, हथियार दिखाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल

बाराबंकी। कोठी थाने में तैनात दीवान भानू प्रताप द्वारा वर्दी में रील बनाने का मामला सामने आया है। दीवान ने न सिर्फ ड्यूटी के दौरान फिल्मी गानों पर रील बनाई, बल्कि सरकारी हथियार का भी प्रदर्शन कर सोशल मीडिया सहित क्षेत्र में भय व्यक्त किए हुए हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोठी थाने का नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

विशेष चिंता की बात यह है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट पर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी अपनी मूल जिम्मेदारियों की बजाय सोशल मीडिया स्टार बनने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। फिल्मी स्टार की दुनिया का बहुत बड़ा सितारा बनना चाहते हैं और अप पुलिस को बदनाम करने का काम लगातार करते चले आ रहे हैं और अप पुलिस की छवि पूरी तरह से धूमिल होती जा रही है अक्सर कोठी थाना मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है अपने कारनामों से दीवान की चर्चा तो क्षेत्र में चारों ओर होती रहती है।कोठी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से कई चोरी की घटनाएं हुई हैं। अजौवा गांव और सराय नजर में सरकारी विद्यालयों में चोरी, लाखूपुर बाजार में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में चोरी जैसी कई वारदातें हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक इन मामलों का खुलासा नहीं कर पाई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को एक्स ट्विटर के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञा नहीं लिया है यह घटना न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि विभागीय नियमों की खुली अवहेलना का भी उदाहरण है। पहले भी कई पुलिसकर्मियों पर ऐसी गतिविधियों के लिए कार्रवाई की जा चुकी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.