पुलिस टीम ने चोरी का षड़यन्त्र रचने वाले वादी समेत 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
चोरी हुआ सामान को किया बरामद
पचपेड़वा, बलरामपुर।दिनांक 02.02.2025 को वादी मुकदमा जमाल अहमद पुत्र बकरीदी निवासी कस्बा पुरानी बाजार पचपेड़वा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि विगत रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे दुकान मे घुसकर चोरी कर ली गई है। चोरो द्वारा दुकान से काफी सामान चोरी कर ले गए है जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स- 24/2025 धारा 331(4)/305ए बी0एन0एस बनाम अज्ञात पजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिए गए शख्त दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र बहादुर सिंह थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.02.2025 को पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकरण के 24 घण्टे के अन्दर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 024/2025 धारा 331(4)/305ए बी0एन0एस का सफल अनावरण किया गया।विवेचना के क्रम में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण, गवाहों के बयान व संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त के वादी जमाल अहमद पुत्र बकरीदी, अब्दुल तौहीद खां उर्फ रोजन खां पुत्र शाकिर खाँ उर्फ मंगरे निवासी गण निवासीग्राम पुरानी बाजार पचपेड़वा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर व आस पास के लोगो से पूछताछ की गयी तो चोरी की घटना होना नही बताया वादी मुकदमा जमाल अहमद से पूछताछ करने पर पाया गया कि दोपहर करीब 11 से 12 बजे के बीच वादी मुकदमा अपने पिता बकरीदी व अब्दुल तौहीद खाँ उर्फ रोजन खां निवासी गण पुरानी बाजार पचपेड़वा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के साथ मिलकर योजना बनाकर चोरी की घटना दिखाकर खुद की दुकान का बीमा में लाभ पाने के लिये गोदाम से 8 से 10 गत्ते का सामान चुराकर अलग दुकान में रख दिया गया तथा कुछ सामान को गोदाम के पीछे पड़ी खाली जमीन में फेंका गया था। वादी मुकदमा(अभियुक्त) व सह अभियुक्त अब्दुल तौहीद खां उर्फ रोजन खां द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।बरामदगी व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण जमाल अहमद पुत्र बकरीदी,अब्दुल तौहीद खां उर्फ रोजन खां पुत्र शाकिर खाँ उर्फ मंगरे,बकरीदी पुत्र पीर मोहम्मद निवासीग्राम पुरानी बाजार पचपेड़वा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को पुरानी बाजार थाना मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व इन्ही की निशानदेही पर घटना में चोरी कर छिपाकर रखे गये सामान को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की की बढोत्तरी की गई।