Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हत्या की घटना में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने रवाना किया न्यायालय

हत्या करने के बाद पुलिस को दिया था झूठी सूचना

बलरामपुर।दिनाँक 26/01/2025 को वादी मुकदमा जमील पुत्र मो सफी निवासी ग्राम कटरा शंकर नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर एक तहरीर दी गई, जिसमें वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि दिनांक 26/1/2025 कि रात तकरीबन 9.30 वजे मैं खाना खा कर खेत में सोने गया था कि तभी मेरी नई पत्नी शबनम फोन कर बतायी कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आया है । और धारदार चाकू से हमला कर दिया है । मैं तुरन्त भाग कर घर पहुँचा तो देखा मेरी पत्नी समसुलनिशा खून से लतपथ जमीन पर गिरी हुई है। दूसरी पत्नी को भी चाकू- लगा था वह थी कुछ देर चिल्लाती रही और फिर वेहोश होकर गिर गई, मैं एम्बुलेस कि सहायता से जिला मेमोरियल अस्पताल आया, जहाँ डाक्टरो ने पुरानी पत्नी समसुलनिशा को मृत्यु घोषित कर दिया तथा दूसरे पत्नी शबनम का इलाज चल रहा है जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 23/2025 धारा 103 (1) ,109(1) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु टीमे गठित कर दिये गये सख्त आवश्यक निर्देश के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में – आज घटना का सफल अनावरण किया गया । घटना के अनावरण हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम, एस0ओ0जी0, सर्विलांस सेल तथा फील्ड यूनिट द्वारा लगातार प्रयास किया गया । घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा मृतका के पति वादी मुकदमा जमील व मजरूभ शबनम से गहनता से पूछताछ की गयी । घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य प्राप्त हुए जिससे घटना में वादी मुकदमा जमील व उसकी दूसरी पत्नी शबनम की घटना में महत्वपूर्ण भूमिका परिलक्षित हुई । घटना के सम्बन्ध में दोनों से गहनता के साथ घटनास्थल पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की गई तो दोनो द्वारा जुर्म इक्बाल किया गया । ठोस वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दोनो अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी की गई । घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू / अभियुक्त जमील द्वारा पहने हुए धुले कपड़े व जूते जिस पर रक्त अंश , वाशिंग मशीन, वाशिंग पाउडर, ब्लीचिंग पाउडर पाये गये। अभियुक्त शबनम द्वारा पहने गये कपड़े बरामद हुए । साथ ही अभियुक्त गण द्वारा जिस कपड़े व वाइपर से साक्ष्य मिटाने के लिए खून साफ करने का प्रयास किया गया व वासिंग मशीन जिसमें कपड़े व जूते धोये गये जिसमें रक्त के अंश प्राप्त हुए व कपड़े धुलने में इस्तेमाल किया वाशिंग पाउडर, ब्लीचिंग पाउडर बरामद किया गया । साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमे में धारा 238,2(5),61(2) बी0एन0एस0 व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण शबनम जहाँ पत्नी जमील अहमद निवासिनी ग्राम कटराशंकर नगर थाना कोतवाली नगर बलरामपुर,जमील अहमद पुत्र मोहम्मद शफी निवासी ग्राम कटरा शंकर नगर थाना कोतवाली नगर बलरामपुर को न्यायालय रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा गिरफ्तार कर्ता टीम को 25000 रूपये नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया।अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त जमील की दूसरी पत्नी शबनम को बच्चे नहीं हो रहे थे जिसको लेकर मृतका शमशुलनिशा ताने मारती थी और शबनम से झगड़ा करती थी इसी बात को लेकर मृतका के प्रति दोनों के मन में क्रोध था और दोनों ने यह योजना बनाई कि मृतका शमशुलनिशा को रास्ते से हटा देंगे इस योजना के अंतर्गत 26.01.25 को देर शाम जमील अहमद और शबनम ने मिलकर शमशुलनिशा पर चाकू से वार कर उसे मार दिया और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जमील ने अपने कपड़े व जूते वाशिंग मशीन में धो दिए और शबनम ने फर्श पर गिरे खून को कपड़े और वाइपर से पोछने का प्रयास किया खून पोछते वक्त शबनम को उल्टी आने लगी और वह अपने कमरे में आधी सफाई करने के बाद चली गई जहां उसने उल्टी की और जमील ने कपड़े वाशिंग मशीन में सुखाकर फिर उसको पहन लिया और शबनम को हल्का चाकू से सीने के पास चोट पहुंचा कर उसे कमरे के जाली वाले दरवाजे की सिटकनी लगाकर अंदर रहने को बताया और 10 मिनट बाद फोन कर यह बोलने को कहा कि कोई घर में घुस आया है और चाकू से हमला कर दिया है ।इसी योजना के तहत शबनम ने जमील को फोन किया और पूरी घटना की झूठी सूचना दी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.