दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाने से बालिका की हुई मौत
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।थाना सादुल्लानगर क्षेत्र के ग्राम सभा मुबारकपुर के मजरा भक्तकपुरवा में अज्ञात कारणों से 17 वर्षीय किशोरी सीमा पुत्री राम करन ने फूस के घर में बडे़र से अपने दुपट्टे को बांध कर फांसी लगाकर जान दे दी जिससे किशोरी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।मृतक सीमा उम्र 17 वर्ष की माता अनीता निवासी मुबारकपुर थाना सादुल्लानगर ने बताया कि आज हम घर से बाहर गए हुए थे। घर पर मौजूद नहीं थे। दोपहर में मेरी पुत्री ने फूस के बड़ेर में दुपट्टे से फांसी लगा ली जब हम घर पहुंचे तब तक उसने दम तोड़ दिया था। ग्राम प्रधान रामबोध पाल ने बताया कि फोरेंसिक टीम द्धारा जाँच की गई है रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकता है।वही थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मौत का कारण पता नही चल पाया है शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।