बनारस इंटरसिटी चलाए जाने की मांग
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
मनकापुर गोंडा- बनारस इंटरसिटी ट्रेन के न चलने से बहराइच गोंडा से कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, विगत कई माह से बनारस इंटरसिटी ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था, जो आज तक शुरू नहीं हो सका है जबकि कुंभ मेला समाप्ति की तरफ़ बढ़ रहा है बहराइच, गोंडा, मनकापुर के यात्रियों के लिए मात्र एक ट्रेन बाबा विश्वनाथ की नगरी में जाने के लिए चलाई गई थी उसे भी कई माह से बंद कर दिया गया है। जिससे बनारस जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया जल्द ही बनारस इंटरसिटी ट्रेन का संचालन शुरू कराया जाएगा इसके लिए रेल के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। आर के नारद, रामचंद्र जायसवाल, भीषम वर्मा, चंद्र प्रकाश वर्मा, आकाश, विकास, रामगोपाल, रवि मोदनवाल, राजेश, पूजा मनमोहिनी, दिव्या दिव्यदर्शनी, चंदन उपाध्याय, ओम प्रकाश उपाध्याय, गप्पू उपाध्याय, नितेश शुक्ला ने रेल मंत्री महोदय से अनुरोध किया है जल्द ही बनारस इंटरसिटी ट्रेन का संचालन शुरू किया जाए जिससे यात्रियों की यात्रा सुलभ हो सके।