सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद के नेतृत्व मे पीडीए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
खोड़ारे, गोण्डा ।हनुमान नगर चौराहा गोण्डा समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाज वादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जिले भर मे समाज वादी पार्टी के कार्यकाल मे हुए विकास कार्यों की चर्चा को जन जन तक पहुंचाने के लिए पीडीए का नुक्कड़ सभा का आयोजन गौरा विधानसभा के खोड़ारे के पास हनुमान नगर चौराहे पर सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद उर्फ़ बब्बू प्रधान के नेतृत्व मे आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकऱ पूर्व मुख्य मत्री एवं सपा के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा उनके शासन काल मे संचालित सौ नंबर पुलिस आपात सेवा, एम्बुलेंस सेवा समाजवादी पेंशन, सहित अन्य योजनाओं के बारे मे चर्चा किया और कहा कि ज़ब हमारी सरकार थी तो समाजवादी पार्टी मे बिना भेदभाव के सभी लोगो का सम्मान दिया जाता हैँ और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा जो भी विकास कार्य किया गया हैँ आज भी वही कार्य धरातल पर दिख रहा हैँ कार्यकर्म विजय यादव अशोक यादव गुर बख्स राज भर संतोष यादव सूर्यप्रकाश यादव राहुल यादव मुन्ना चौहान अब्दुल आदि लोगो ने संबोधित किया कार्यक्रम का आयोजन दिलीप वर्मा ने और मंच का संचालन मोहन लाल यादव ने कियाइस औसर पर सरवन वर्मा मुसाफिर वर्मा इरशाद अहमद महेश वर्मा किशन लाल मुलायम यादव राम औतार प्रजापति सनातन निषाद हमीदुल्ला साजिद रवि गौतम राम प्रसाद राजित राम टी डी नेता भगवान दास राजभर ललई गौतम सुभाष गौतम पूर्न गौतम रवि गौतम आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे