Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पिपरा माहिम शरीफ ख़ानक़ाहे हशमतिया में मुनअक़िद दो रोज़ा उर्से मासूमे मिल्लत

1 min read

संवाददाता – पवन गुप्ता

सादुल्लानगर/बलरामपुर।इमामे इश्क व मोहब्बत आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खां फाज़िले बरेलवी (अलैहिर्रहमा) का जो मिशन लेकर मज़हरे आला हजरत शेर बेश-ऐ-अहले सुन्नत ने बर्रे सग़ीर के मुसलमानो को जो मसलक दिया था उसका मिशन नामूसे रिसालत,अहले बैते अतहार से वाबस्तगी और अज़मते सहाबा का तहफ्फूज़ है। हम खानकाहे हशमतिया के लोग इसी मिशन की अबियारी के लिए अपना तन मन धन सब कुर्बान करते रहे हैं और करते रहेंगे। आज पहली उर्स मासूमे मिल्लत की तारीख साज़ तकरीब से हम पैगाम आम करना चाहते हैं। यह ऐलान मुफ्ती-ए-आजम पीलीभीत शहजाद -ए-मासूमे मिल्लत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा खान हशमती ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी वह जश्ने दस्तारबंदी से खिताब करते हुए किया।उन्होंने कहा कि खानकाहे हशमतिया के लोग गुस्ताखाने रिसालत मअब,नास्बियों और राफज़ियों के खिलाफ हशमती डंडा चलाते रहेंगे हमने हमेशा अली अली का नारा बुलंद किया है क्योंकि हमारी निस्बत ही अली से है जो हमारे हजरत हशमत अली से लेकर फातहे खैबर दामादे पैगंबर तक पहुंचता है।प्रोग्राम का आगाज़ क़ारी अब्दुल हफीज हशमती और करी फारूक़ अहमद हशमती की तिलावत से हुआ अखलाक महबूबी,और मिर्ज़ा सिबतैन रज़ा, अख्तर गोंडवी समेत नात खव्नो ने नातो मन्क़बत के नजराने पेश किये। अक़ीदतमंदों की भीड़ के पेशे नज़र गोंडा और बलरामपुर की पुलिस प्रशासन का बेहतरीन बंदोबस्त रहा। इस मौके पर छपिया थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय,और सादुल्लानगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह भी उर्स के दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.