पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित लाइब्रेरी का किया शुभारंभ
1 min read
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा पुलिस लाइन आवासीय परिसर में लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। घर में पढ़ाई का उपयुक्त माहौल न मिल पाने के कारण बच्चों को लाइब्रेरी में बिना किसी बाधा के पढ़ाई करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन आवासीय परिसर बलरामपुर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया, उक्त लाइब्रेरी में कुल 60 सीटें उपलब्ध है, जिसमें पालीवार 120 बच्चों को लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा प्रदान की जाएगी।सामान्यत: पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को आवासीय परिसर में पढ़ने में असुविधा होती है इसलिए इस लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया है, पुलिस परिवार के बच्चे पढ़कर जीवन में अच्छा कर सके पुलिस परिवार व पुलिस विभाग का नाम रोशन कर सके अगर सीट रहेगी तो बाहरी बच्चे भी जरूर पढेंगें।प्रत्येक सीट पर चार्जिंग प्वाइंट, टेबल लैम्प व कॉपी किताब रखने हेतु लॉकर की सुविधा प्रदान की गयी है।पुस्तकालय में विभिन्न परीक्षाओं से सम्बन्धित किताबें उपलब्ध रहेंगी।पुस्तकालय परिसर में वाईफाई एवं स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान की जायेगी।यह एक नयी पहल है जिससे बच्चों को अपना कैरियर बनाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस उत्तरी योगेश कुमार , क्षेत्राधिकारी ललिया एवं लाइन श्रीमती ज्योति श्री, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, जनपद के समस्त थाना प्रभारी, उप निरीक्षक व पुलिस परिवार के लोग उपस्थित रहे।