हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज में उत्कृष्ठ छात्रों को किया गया सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार बलरामपुर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज रेहरा बाजार बलरामपुर में 28 तारीख को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 06 से 12 तक के विद्यार्थियों को मेडल व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रबंधक डॉक्टर रजत वर्मा ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतिभाओं को निखारने का मंच
प्रबंधक डॉक्टर रजत वर्मा ने कहा कि हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज अपने विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में निपुण बनाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।
काफी संख्या छात्रों को मिला सम्मान
इस साल विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रिंसिपल महेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सालभर विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मानित किया जाता है।
नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा और रिपोर्ट कार्ड वितरण
प्रभारी चन्द्र भान वर्मा ने जानकारी दी कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए पंजीकरण करा चुके विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को आयोजित होगी। वहीं, 20 और 21 मार्च को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे, जिनमें रैंकर्स और टॉपर्स को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।विद्यालय प्रशासन का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती ,हरी राम वर्मा , अनीता देवी एवं अभिभावक समेत काफी संख्या में छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।