विधवा पेंशन सत्यापन में लाभार्थी को मृत दर्शाने वाला ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में फरियादी की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए कराई जांच , पीड़िता को पुनः मिलेगा पेंशन का लाभ
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन की लाभार्थी को गलत तरीके से मृत दर्शाने वाले ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।बताते चले की जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन कलेक्ट्रेट में किए जा रहे जनता दर्शन में फरियादी श्रीमती मीरा पत्नी स्व० लालता निवासी ग्राम सुगानगर विकासखंड तुलसीपुर द्वारा निराश्रित महिला पेंशन,विधवा पेंशन बंद हो जाने की शिकायत का प्रार्थना पत्र दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा प्रार्थना पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी से प्रकरण की जांच कराई गई, जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा पेंशन सत्यापन रिपोर्ट में फरियादी को मृत दर्शाया गया , जिसके कारण पीड़िता को पेंशन के लाभ से वंचित होना पड़ा।जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण में जांच अधिकारी खंड विकास अधिकारी बलरामपुर को नियुक्त किया गया, जांच में यह तथ्य सही पाया गया कि विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम सुगानगर की निवासी श्रीमती मीरा पत्नी स्व० लालता को तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन के दौरान गलत तरीके से मृत दर्शाया गया , जिसके कारण पीड़िता की पेंशन बंद हो गई ।जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।पीड़िता को पुनः पेंशन का लाभ प्रदान किए जाने हेतु डीएम के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा निदेशालय महिला कल्याण विभाग को डाटा में सुधार के लिए पत्राचार कर दिया गया है।आगामी निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली द्वारा होने पर श्रीमती मीरा पत्नी स्व० लालता के खाते में पेंशन की धनराशि अंतरित हो जाएगी।