पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में प्रेस क्लब बलरामपुर ईकाई उतरौला संगठन के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
उतरौला (बलरामपुर)उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में एक प्रतिष्टित दैनिक अखबार के जांबाज पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या को लेकर प्रेस क्लब बलरामपुर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में ईकाई उतरौला संगठन के पत्रकारों ने तहसील ईकाई उतरौला अध्यक्ष राम चरित्र वर्मा एवं उतरौला तहसील महामंत्री संतोष कुमार श्रवण, उपाध्यक्ष विजयपाल वर्मा व जिला महामंत्री शरीफ अंसारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम उतरौला राजेन्द्र बहादुर व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह को सौंप कर कार्यवाही की माँग की। बताते चलें कि सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या को लेकर प्रेस क्लब बलरामपुर इकाई उतरौला द्वारा सोमवार को एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग किया गया कि मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, हत्यारो एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाय,पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए, परिवार में आश्रित को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाए, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय समिति गठित हो तथा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय,मृतक की पत्नी को आजीवन पेंशन दिया जाए तथा अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई लिखाई व शादी विवाह का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाए। उपरोक्त सभी माँगे पूरा होना की माँग की गई। इस मौके पर सीबी माथुर,रवि गर्गवंशी,शिवम सोनी, सजीश पटेल,अशोक पाल, विकास श्रीवास्तव, अब्दुल मोबीन, अरशद अली, सुहेल खान, रक्षाराम यादव, गुलाम नबी, सुरेश त्रिपाठी, सिराज अहमद, पवन गुप्ता, पवन चतुर्वेदी, हंसराज शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, मोहन कुमार, हिसामुद्दीन अंसारी, फिरोज खान,आदि लोग मौजूद रहे।
