Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

धरौली माइनर नहर में अज्ञात 45 वर्षीय अर्धनग्न महिला का मिला शव

1 min read

संवाददाता-शैलेन्द्र सिंह पटेल

मसौली, बाराबंकी। गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाराजा ढाबे के पीछे बह रही धरौली माइनर नहर मे अज्ञात 45 वर्षीय अर्धनग्न महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के सिर सहित पेट एव कंधे पर खरोच के निशान होने के कारण अंदेशा लगाया जा रहा है कि कही से शव लाकर नहर मे छोड़ा गया है।
बुधवार की भोर महराजा ढाबे के कर्मचारी शौच के लिए ढाबे के पीछे माईनर नहर मे गये तो नहर मे नाम मात्र के बह रहे पानी मे एक अर्धनग्न महिला का शव देख ढाबा संचालक रामचंद्र को जानकारी दी सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने नहर मे पड़ी अर्धनग्न महिला के शव को बाहर निकाल कर शीनख्त के काफी प्रयास किये परन्तु शीनख्त न होने पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मौक़े पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने जांच की। मृतका के दाहिने हाथ पर सुनील की औरत लिखा हुआ है।
( कही न कही ट्क वालो की हो सकती है करतूत )
हाइवे से मात्र 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित माईनर नहर मे मिली 45 वर्षीय अर्धनग्न महिला का शव मिलना कही न कही किसी वारदात की ओर संकेत कर रही है ढाबे के पीछे स्थित वाहन पार्किंग से घटनास्थल मिला हुआ है जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि कही न कही कोई ट्क वाले की घिनौनी हरकत हो सकती है बहरहाल शव की शीनख्त न होने से मामला संदिग्ध है जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। वही प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह का कहना है कि महिला अर्धविक्षिप्त हो सकती है जिसकी नहर मे गिरने से मौत हो गयी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.