ईद के कपड़े और ईदी बांटकर हसीब खान ने गरीब बच्चों में बांटा प्यार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।उतरौला विधानसभा पूर्व समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहे हसीब खान अपने एक अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं।हसीब खान का गरीबों और मजलूम लोगों के साथ साथ अपनें चाहनें वालों की आवाज बनकर हमेशा से ही मदद करना यह बलरामपुर जिले में चर्चा का विषय रहता है। उतरौला विधानसभा में हसीब खान जब पहुंचते हैं। अपने चाहने वालों के लिए एक अलग ही अंदाज रहता है। अपने क्षेत्र में गरीब मजलूम और अपने चाहने वालों के लिए कुछ ना कुछ हसीब खान लेकर ही क्षेत्र में पहुंचते हैं। बस इसी अंदाज के लिए विधानसभा उतरौला के लोग अपने महबूब नेता का चर्चा हर गली नुक्कड़ और चौराहे पर करते रहते हैं।यह हसीब खान का जिले के नेताओं से एकदम अलग ही अंदाज रहता है। होली पर गुझिया का वितरण हसीब खान और उनकी टीम द्वारा लगातार पूरे उतरौला विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया ताकि हिन्दू भाइयों तक अपना प्यार और उपस्थिति दर्ज करा सके ।और रमजान पर जब से रमजान का महीना शुरू हुआ है पूरे विधानसभा में खजूर का वितरण भी लगातार जारी है। ऐसे में पूर्व प्रत्याशी हसीब खान के लखनऊ आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ। जिसमें देश के सबसे चर्चित फैजाबाद अयोध्या सपा सांसद अवधेश प्रसाद, बिलग्राम शरीफ के सज्जाद नसीन और क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग पहुंचे। इफ्तार पार्टी में शामिल होकर मुल्क में अमन और शांति के साथ-साथ मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं की गई । हसीब खान की कई वर्षों से लगातार चली आई हर साल की परंपरा इस साल भी लोगों में कपड़े और ईदी देकर लोगों में प्यार बांटा। दारुल उलूम गौसिया राजाजीपुरम लखनऊ के मदरसे के तमाम बच्चे भी रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। मदरसे के बच्चों में हबीब खान ने अपना प्यार बांटा और ईद के कपड़े और ईद देकर मुबारकबाद दी। गरीब बच्चों की चेहरे की खुशी और हसीब खान का प्यार यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। हसीब खान हमेशा से ही गरीबों के हमदर्द माने जाते हैं। और उनसे जितना बन सकता है वह गरीबों के लिए करने में पीछे नहीं रहते हैं । मुल्क में अमन, शांति, विकास के लिए दुआएं की गई और फिलीस्तीन के लिए भी खूशूशी दुआएं की गई। इस अवसर पर हसीब खान के साथ-साथ इब्राहिम खान, जावेद खान, अनवर खान, अल्ताफ काजी, इमरान मगलसरिया, आरजू, मोइन खान, अरशद खान, मन्नान मलीहाबादी साहब, सैफ सिद्दीकी ,गुफरान खान उर्फ मुन्ना ,आजम खान, आरिफ खान, तारीफ अली ,डॉक्टर अशरफ ,शिब्ली मियां, शकीर कारी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।