सहारा इंडिया में जमा धन को वापस दिलाने के नाम पर वसूली करने वाला बैंक बाबू गिरफ्तार
1 min read
संवाददाता ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.03.2024 को थाना कोतवाली उतरौला में उप निरीक्षक मनीष कुमार मिश्र मय टीम के द्वारा थाना कोतावली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 032/2025 धारा 318(4)/316(5) बी0एन0एस0 में नामित अभियुक्त अमित कुमार पाण्डेय पुत्र मंकेश्वर पाण्डेय निवासी ब्लॉक रोड नरकटियागंज थाना सिकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया अभियुक्त अमित कुमार पाण्डेय पुत्र मंकेश्वर पाण्डेय निवासी ब्लाक रोड नरकटियागंज थाना सिकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण राज्य बिहार का रहने वाला है जो सहारा इण्डिया बैंक उतरौला बलरामपुर में बाबू के पद पर कार्यरत था अमित पाण्डेय ने पीड़ितगण सुभाष चन्द्र शर्मा, संतोष कुमार गुप्ता (कसौधन) उर्फ नान्हू, अमरदीप गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा, हजारी लाल, संतोष कुमार गुप्ता, राज कुमार से सहारा इण्डिया बैंक से रुपया निकलवाने के लिए सभी से 10% सिक्योरिटी के तौर लिया था परन्तु किसी का भी रुपया सहारा इण्डिया बैंक से नहीं निकलवाया और न ही पीडितगणों का सिक्योरिटी के तौर पर लिया गया 10% रुपया वापस किया । पीड़ितागणों के द्वारा अमित कुमार पाण्डेय से पूछने पर वह आना कानी करता था । पूछताछ पर अभियुक्त अमित कुमार पाण्डेय के द्वारा घटना को स्वीकार किया है ।