पुलिस टीम ने ट्राली चोरी करने वाले 02 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
चोरी की घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर व अन्य उपकरण माल सहित बरामद
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में थाना तुलसीपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 22.03.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0 55/2025 धारा 303(2)/ 317(2)/ 317(4) BNS थाना तुलसीपुर बलरामपुर से सम्बन्धित अभियोग में दौराने विवेचना प्रकाश में आए अभियुक्तगण उदयराज शुक्ला पुत्र मालिक राम निवासी ग्राम बन्तवारा पोस्ट गिलौला थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती, ननके पुत्र जिब्राइल निवासी- ग्राम सिटकहना पोस्ट धरसमा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को नथुनिया मोड के पास गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशानदेही पर चोरी की ट्राली के कटे हुए अलग अलग रंगो से रंगे हिस्से, 02 टायर मय रिम, एक सेट धुरा, 01 सेट पीले रंग की प्रेसर जग , ट्राली को काटने के उपकरण (वेल्डिंग मशीन पीले रंग की, कटर मशीन पीले रंग की, दो हथौड़ा एक बड़ा व एक छोटा, लोहे काटने की आरी 01, पाना रिंच 02, पेशकश 01 सड़सी 01 व 01 बण्डल मंगलम की वेल्डिंग राड़ व चोरी की घटना मे प्रयुक्ट वाहन ट्रैक्टर अर्जुन- 650 DI, चेचिस नं0- MDNBEBDGEANH00079 बरामद कर अभि0गण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।