Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

थाना परसपुर की पुलिस ने पीड़िता की नहीं दर्ज की एफआईआर, सीओ से हुई शिकायत

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

परसपुर,गोंडा। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव निवासिनी अनुसूचित जाति की पीड़ित महिला स्थानीय थाने मे कोई सुनवाई नहीं हो रही है और पीड़िता थाने से लेकर तहसील तक अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है। महिला ने क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना परसपुर के ग्राम केवटन पुरवा पूरे अजब निवासिनी महिला संवारा गौतम पत्नी ननके गौतम ने दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके घर में दिनांक 23-3-2025 को रात्रि में समय लगभग 12 बजे विपक्षी अमरनाथ साहनी पुत्र गजराज साहनी व अकील साहनी पुत्र अमरनाथ निवासीगण ग्राम उपरोक्त घुस आये तथा उसका गला पकड़कर दबा लिया और तीन ठप्पा का मटर माला व सोने की कील व कान का झाला ले लिया तथा उसके समूह का 40000 रूपया भी ताला तोड़कर निकाल लिया। पीड़िता ने विपक्षी अमरनाथ को पकड़ लिया तो उक्त लोग उसको लात, मूका थप्पड़ से मारकर धक्का देकर गिरा दिया और भाग निकले। महिला के शोर करने पर उसकी जान बची है। विपक्षीगण ने जाते समय उसको जान माल को धमकी दिया है। उसने घटना की सूचना संबंधित थाने में दी परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई है। पीड़ित महिला ने मजबूर होकर क्षेत्राधिकारी से विपक्षी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.