पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या के अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
ललिया , बलरामपुर।27.03.2025 को वादी संजू कुमार पुत्र पाटनदीन निवासी ग्राम लालपुर लैबुड्डी, थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा थाना ललिया पर सूचना दिया गया कि वादी के पिता पाटनदीन उम्र लगभग 55 वर्ष जो गांव लालपुर लैबुड्डी से अपने रिस्तेदारी ग्राम रमवापुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर मे बहू को लेने जा रहे थे। कि दिनांक 24/3/2025 को दिन में करीब 1 बजे वादी के पिता पाटनदीन के साइकिल में विपक्षी गिरजेश तिवारी उर्फ छोटन पुत्र शिवनन्दन तिवारी निवासी ग्राम बैरिहवा H/O भरहापारा थाना ललिया जनपद बलरामपुर ने अपना मोटरसाकिल लाकर लड़ा दिया, बैरिहवा गांव के पास नहर पर ही दोनो लोगो में कहासुनी हो गई तो विपक्षी द्वारा पाटनदीन को गाली गलौज देते हुए लात मूका थप्पड़ से मारे पीटे जिससे वादी के पिता को चोटे आयी उसके बाद विपक्षी द्वारा वादी के पिता को नहर में ढकेल दिया जिससे नहर में ही पाटनदीन की मृत्यु हो गई ।उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 40/2025 धारा 105,115(2),352,281,BNS पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक प्रतीक पाण्डेय द्वारा सम्पादित किया जा रहा था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया जितेन्द्र कुमार के पर्वेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक ललिया बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 28.03.25 को उप निरीक्षक प्रतीक पाण्डेय मय हमराह हेड कांस्टेबल हरिश्चन्द्र मिश्रा, कास्टेबल वैभव मिश्रा द्वारा अभियुक्त गिरजेश तिवारी उर्फ छोटून पुत्र शिवनन्दन तिवारी निवासी ग्राम बैरिहवा H/O भरहापारा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर भेजा गया ।