तांत्रिक पुजारी की हत्या धारदार हथियार के वार से ली जान खून से लथपथ मिला शव
1 min read
ब्यूरो आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। जनपद के थाना इनायतनगर के शाहगंज-बारुन सम्पर्क मार्ग पर डोभियारा गांव से आ रही है। इनायत नगर थाने के डोभियारा गांव में एक तांत्रिक की धारदार हथियार से शरीर पर कई वार कर हत्या कर दी गई है। तांत्रिक तकरीबन 25 वर्ष से गांव के बाहर मंदिर बनाकर रहता था। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चले कि ग्राम बिसुनपुर निवासी राज बहादुर उर्फ बाबा बेचनदास उम्र लगभग 60 वर्षीय पिछले ढाई दशक से गांव के बाहर मौनी बाबा की कुटी के बगल में मंदिर बनवा कर कमरे में रहते थे और वहीं पर ओझाई का काम करते थे। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात को किसी ने दरवाजा खोलवा कर धारदार हथियार से शरीर में कई बार वार कर पुजारी की हत्या कर दीइसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई जब वह सोमवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए। वहां बाबा बेचनदास का शव खून से लथपथ पड़ा था। हालांकि अभी तक उनके परिजन किसी से कोई दुश्मनी ना होने की बात कह रहे हैं। वही घटना वाले स्थान से महज थोड़ीही दूर पर गांव में उनका परिवार रहता है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व sp ग्रामीण ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ! फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।