विद्यालय, बाजार और मंदिर के आसपास पसरी गंदगी से जनजीवन बेहाल
1 min read
संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया/गोंडा जनपद के मसकनवा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। स्कूल, बाजार और मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों के आसपास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है। कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। विद्यालय परिसर के पास जमा गंदगी के कारण बच्चों के बीमार पड़ने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।मंदिर के सामने पसरी गंदगी श्रद्धालुओं की आस्था को भी चोट पहुँचा रही है। वहीं बाजार क्षेत्र में फैली गंदगी से न केवल ग्राहकों की संख्या घटी है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है।राहगीर नाक पर रुमाल रखकर गुजरने को मजबूर हैं, परंतु स्थानीय प्रशासन इस समस्या पर चुप्पी साधे हुए है।